सुपौल, अगस्त 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सड़क पर ट्रैफिक नियमों की धज्जी उड़ाने वाले अब चाहे आम आदमी हो या वर्दीधारी, किसी को नहीं बख्शा जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। राज्य पुलिस मुख्यालय ने साफ निर्देश दिए हैं कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिसकर्मियों के वाहनों का भी ई-चालान काटा जाए और समय पर चालान नहीं भरने वालों को नोटिस उनके घर भेजा जाए। मुख्यालय स्तर से सभी जिलों के ट्रैफिक डीएसपी को आदेश दिया जा चुका है कि विभागी कर्मियों पर भी वैसी ही कार्रवाई हो, जैसे आमलोगों पर होती है। अब विभागीय पहचान या वर्दी की धौंस से कोई नहीं बच पाएगा। ट्रैफिक पुलिस को मिले निर्देश में कहा गया है कि जो पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहनते हैं, सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, ओवर स्पीड करते हैं या मोबाइल...