भागलपुर, फरवरी 25 -- निर्मली, एक संवाददाता। निर्मली से हरियाही जाने वाली सड़क मार्ग में मंगलवार को एक बाइक व ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया। जिसका इलाज निर्मली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि मधुबनी जिले के बगेवा गांव निवासी संतोष कुमार अपने बाइक पर सवार होकर महाशिवरात्रि की खरीदारी करने के लिए निर्मली बाजार जा रहा था। इसी दौरान हरियाही गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से एक निजी वाहन से निर्मली स्थित एक निजी अपस्ताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगो ने बताया कि हरियाही रोड में दिनभर हाइ स्पीड में ट्रैक्टर से बालू ढोया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...