सुपौल, अक्टूबर 13 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। ललितग्राम थाना क्षेत्र के गेड़ा नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार की देर शाम डेमू ट्रैन की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृतक पेशे से अमीन बताया जा रहा है । घटना देर शाम ललितग्राम से सहरसा जाने वाली डेमू ट्रैन से हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर वार्ड 2 निवासी बैद्यनाथ यादव के रूप में हुई है। इस बीच घटना की सूचना पर पहुँची ललितग्राम पुलिस व जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की प्रक्रिया में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक के पास से अमीन से समन्धित कुछ सामग्री भी मिला है। मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह बैद्यनाथ साइकिल से घर से निकला थे। देर शाम पुलिस के द्वारा ट्रैन के कटने से उसकी मौत की सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि वह इ...