भागलपुर, दिसम्बर 8 -- प्रतापगंज (सुपौल)। सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही गांव के भालूकूप ढाला पर सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव वार्ड 15 निवासी योगेंद्र शर्मा (57)के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक योगेंद्र शर्मा अपने एक रिश्तेदार श्याम लाल शर्मा से मिलने रविवार को ही बेलही गांव आए थे। सोमवार सुबह रिश्तेदार के यहां से घर के लिए निकले। रास्ते में भालूकूप ढाला के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी क्रम में दानापुर जोगबनी (अप) ट्रेन गुजरी और वह उसकी चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद स्थानीय ल...