सुपौल, दिसम्बर 22 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे की मार पड़ने लगी है। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की पेरशानी बढ़ गई है। शनिवार रात सवा 9 बजे दिल्ली से सुपौल पहुंचने वाली 15566 वैशाली एक्सप्रेस रविवार सुबह 8:36 बजे पहुंची। ट्रेनों की देरी से शीतलहर के बीच यात्रियों को स्टेशन पर ठिठुरना पड़ा। परिवालन विभाग का कहना है कि उत्तर और पूर्वोत्तर राज्यों से आ रही अधिकांश ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट हो रही है। इसे नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अन्य ट्रेने फिलहाल कुछ ही समय देरी से चल रही है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर उत्तर बिहार के मैदानी इलाकों पर भी दिख रहा है। सुपौल समेत आसपास के जिलों में बर्फीली पछुआ हवा चलने से ठंड में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दिन-रात कनकनी और ठिठुरन से लोग बेहाल हैं। ...