सुपौल, जनवरी 21 -- राघोपुर, एक प्रतिनधि। थाना क्षेत्र में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं ने वाहन चालकों और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार रात हुई इन वारदातों के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ राघोपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पहली घटना एनएच-27 पर रामविशनपुर टीपीडी पेट्रोल पंप के पास हुई। करजाईन थाना क्षेत्र के मनसापुर निवासी ट्रक मालिक राजेश कुमार ने बताया कि उनका 18 चक्का ट्रक (इफ 50 ॅअ 6794) मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पेट्रोल पंप पर खराब हो गया था। चालक ने ट्रक को पंप के बाहर रेलिंग से सटाकर खड़ा कर दिया और रात में उसी में सो गया। बुधवार सुबह जब चालक की नींद खुली तो उसने देखा कि डीजल टंकी का लॉक टूटा हुआ है और करीब 355 लीटर डीजल गायब है। डीजल सेंसर ऐप की रिपोर्ट के अन...