भागलपुर, मई 14 -- सुपौल । सदर थाना क्षेत्र के सुपौल - सिंहेश्वर सड़क मार्ग में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी । घटना मंगलवार शाम की है। हरदी नहर के पास हरदी पूरब के लक्ष्मीनिया का रहने वाला मृतक मिथिलेश कुमार दौड़ की प्रैक्टिस कर वापस घर लौट रहा था । एक ट्रक के चपेट में आ गया।मौत के बाद घर में मातम पसर गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...