सुपौल, नवम्बर 23 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की चांदपीपर पंचायत के टेंगराहा गांव के वार्ड 11 में शनिवार की रात में गैस चूल्हे से आग लगने के कारण सात परिवार के आठ फूस व टिना के घर सहित पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविकांत मेहता के फूस व टिना के घर में गैस सिलेंडर से अचानक आग लग गई। जिसमें उसका एक फूस का घर जल का राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते सुखराम मेहता का एक घर, रामचंद्र मेहता का एक घर, तेज नारायण मेहता के दो घर, दयानंद मेहता का एक घर, शंभू मेहता का घर, श्याम मेहता का एक घर और सभी परिवार के घर में रखे हुए अनाज, कपड़ा, बर्तन, नगद राशि, जमीन का कागजात, विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट, 6 साइकिल एक बाइक, जेनरेटर का सामान सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। स...