भागलपुर, मई 6 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। दुनिया के संत महात्माओं महापुरूषों एवं संत सदगुरू महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के विचारों को जन-जन में पहुँचा कर सुख शांति और मानव कल्याण के उद्देश्य से अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा कुप्पाघाट भागलपुर के दिशा निर्देश पर स्थानीय सत्संगी और धर्मप्रेमीयों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत के टेंगराहा गांव में मंगलवार को सुपौल जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेषाधिवेशन आयोजित की जा रही है। सुपौल जिला संतमत सत्संग समिति के जिला अध्यक्ष रामलखन मेहता के अध्यक्षता में आयोजित सत्संग में संतमत के अंन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में स्वामी प्रमोद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी डाॅ. विवेकानंद जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महार...