सुपौल, नवम्बर 21 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि।जिला नियोजनालय की ओर से नियोजन सेवा विस्तार योजना के तहत टूल किट वितरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभिन्न ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी 27 नवंबर तक जिला नियोजनालय में इसके लिए आवेदन कर सकते है। बताया जा रहा है कि युवाओं के स्वरोजगार के लिए जिला नियोजनालय की ओर से नियोजन सेवा विस्तार योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रीशियन, फिटर,ब्यूटीशियन, प्लम्बर सहित विभिन्न ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को निशुल्क टूल किट दिया जाता है। टूल किट ट्रेड से संबंधित टूल्स शामिल रहता है, जिससे युवा स्वरोजगार की शुरुआत कर सकते है। योजना के लाभ के लिए कई शर्त भी निर्धारित किया गया है। लाभुकों के चयन में जिला के दिव्यांगजन, ट्रांसजेडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,आर्थिक रूप से पिछड...