भागलपुर, मार्च 12 -- राघोपुर, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय राघोपुर परिसर में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बीते दिनों जिले में आयोजित टीएलएम मेला प्रदर्शनी में टॉप टेन में शामिल हुई उक्त स्कूल में कार्यरत शिक्षिका किरण कुमारी राउत को फूल-माला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षिका किरण राउत ने बताया कि कक्षा चार तक के विद्यार्थियों के लिए महज दो सौ रुपए खर्च कर एक उपकरण तैयार किया। इसमें देश के राज्य और उसकी राजधानी को अंकित किया है। जिसे छात्र राज्य और राजधानी को मिलान कर निकलने वाले बीप (साउंड) की मदद से आसानी से देश के विभिन्न राज्यों के राजधानी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसे बच्चे बेहद आसान तरीके से याद करने में सक्षम है। बताया कि जिले में टॉप टेन स्थान प्राप्त करने के बाद आगामी 27 और 28 मार्च को राज्य स्...