सुपौल, अक्टूबर 9 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूरे देश से मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर उठते सवालों से पार पाने के लिए पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन ने कई ऐसी व्यवस्थाएं कीं जिनसे न सिर्फ मतदान प्रक्रिया आसान हुई बल्कि मतदान कार्मिकों में भी सुरक्षा का भाव जगा। पूर्व कर्मचारी इसीलिए अपने अनुभवों में टीएन शेषन को याद करते हैं। उनका कहना था-'टीएन शेषन ने चुनावी प्रक्रिया में जो भी सुधार किए, वह आज भी नजीर है। यह कहना है लालपट्टी निवासी 90 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्यनारायण मंडल का। बताया कि बैलेट पेपर से कई चुनाव करा चुके थे। उसमें काफी माथापच्ची करना पड़ता था। पूर्व कर्मचारियों की नजर में मतदान के लिए ईवीएम का प्रयोग एक क्रांतिकारी कदम रहा। इससे मतदान दबंगई, उपद्रव, बूथ कैप्चरिंग की छाया से बाहर आया, कागजों की उलझाऊ चुनावी प्रक्रिय...