सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल। जिला प्रशासन व कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में पांच दिसंबर को जिलास्तरीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। युवा महोत्सव में जिले के प्रतिभाशाली युवाओं द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, कविता, चित्रकला, वाद-विवाद सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं के संचालन एवं मूल्यांकन के लिए दिशा-निर्देश विभाग द्वारा निर्धारित किए गए हैं। इस बाबत सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने संबंधित सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों एवं प्रतिभागियों से आग्रह किया गया है कि वे इस महोत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। युवा महोत्सव का उद्देश्य जिले में युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, सांस्कृतिक विकास को ...