सुपौल, नवम्बर 4 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। तेजस्वी यादव झूठे वादे करने में माहिर हैं। वह कहते हैं कि हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे, यह जनता को भ्रमित करने वाला बयान है। वह सबको नौकरी तो नहीं दे सकते, हां नौकरी के नाम पर सबकी जमीन जरूर उनसे लिखवा सकते हैं। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जनता अब ऐसे वादों में नहीं फंसने वाली है। जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर से एनडीएन की सरकार नीतीश कुमार की अगुवाई में बनेगी। वहीं उन्होंने सुपौल को लेकर कहा कि यहां के लोग गंगा-जमुनी तहजीब में विश्वास रखते हैं। हिन्दू और मुसलमान दोनों एक-दूसरे की संस्कृति में रचे-बसे हैं। यहां के मुसलमान भी धोती पहनते हैं, यह हमारी खासिय...