सुपौल, नवम्बर 22 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के वार्ड 11 में झिल्लाडुमरी से रामनगर और सिमराही जाने वाली सड़क में पुलिया के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि झिल्लाडुमरी पंचायत के लोगों को सिमराही बाजार से जुड़ने के लिए एकमात्र सड़क है। लेकिन सड़क में पुल के मुहाने पर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण छोटे बड़े वाहनों को पुल पर चढ़ाने में काफी परेशानी होती है। 3 साल पहले ही संवेदक द्वारा पुल का निर्माण कार्य कराया गया है। लेकिन उसके मुहाने पर मिट्टी नहीं डाला गया है। जिसके कारण पुल के दोनों साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण वाहनों को लेकर पुल को पार करने में काफी परेशानी होती है। झिल्लाडुमरी पंचायत के मुखिया फुल कुमारी, पै...