सुपौल, सितम्बर 14 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मेघ की मेहनबानी के बाद शनिवार को मूसलाधार बारिश ने शहर की सूरत बदल दी। क्या सड़क, क्या गली-मोहल्ले, पार्क हर जगह सिर्फ पानी ही पानी। महज 35 मिनट तक हुई जलजमाव के बढ़ते दायरे ने नगर परिषद के मानसून पूर्व नाला उड़ाही अभियान के दावों की पोल खोल दी। मेन रोड से गलियों तक पानी लग गया और शहर पानी-पानी हो गया। एक दर्जन से अधिक गली-मोहल्ले और मुख्य सड़कें भी जलमग्न हो गये। हालांकि दो से तीन घंटे बाद मेन रोड का पानी धीरे-धीरे निकला तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। जलजमाव इलाके में गांधी मैदान, स्टेशन रोड, उत्तरी हटखोला रोड, कचहरी रोड, जजेज कॉलोनी रोड, गुदरी बाजार रोड व अन्य शामिल हैं। कई इलाकों में घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया है। नाले का पानी सड़क पर बहने लगा। कई मोहल्लों नाला जाम होने के कारण पान...