सुपौल, जनवरी 21 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। ब्रह्म बाबा स्थान झखराही में हिंदू समाज के समरसता और एकता के संदेश को फैलाने के लिए विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कलश यात्रा और समरसता भोज भी शामिल होगा। इसकी तैयारी को लेकर समाजसेवी सत्यनारायण मंडल की अध्यक्षता में बुधवार को ब्रह्म बाबा स्थान में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के दर्जनों लोग शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष सत्यनारायण मंडल, उपाध्यक्ष रामनारायण मंडल, डॉ. आशीष सिन्हा, बैद्यनाथ चौधरी, सचिव अनिल सिंह, उपसचिव विरेन्द्र कुमार उर्फ बीरू मंडल, कोषाध्यक्ष नलिन जायसवाल, उपकोषाध्यक्ष संजीव कुमार झा सहित अन्य सदस्यों का चयन किया गया। सत्यनारायण मंडल ने कहा कि 100 वर्ष का यह अवसर समाज में समरसता और एकता का संदेश फैलाने का है। उन्होंने बताया कि विराट ...