सुपौल, फरवरी 28 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के विशुनपुरनाथ शिव मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में प्रवचन सुनने के लिए रोज लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अयोध्या से आए पूज्य श्री वत्स जी महाराज कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण गोपियों को इतना प्रेम करते थे कि जब वृंदावन से मथुरा जाने लगे तो गोपियों की दशा ऐसी हो गई थी जैसे बिना प्राण का शरीर हो गया हो। महाराज जी ने कहा कि भगवान से इतना प्रेम करो कि भगवान भी छोड़ने से पहले सोचे और छोड़ नहीं पाए। कहा कि भगवान श्री कृष्ण मथुरा गए और अत्याचारी कंस का वध किया जहां असत्य पर सत्य की विजय हुई। कहा कि कन्हैया अपने मामा कंस का संहार किया और अपने माता-पिता वासुदेव और देवकी को कारागार से मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि धन्य है वह पुत्र जो अपने माता-पिता की सेवा करता है, उन्हें किस...