सुपौल, नवम्बर 12 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। दिन चढ़ने के साथ-साथ जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत भी लगातार चढ़ता रहा। सुबह से ही रिकॉर्ड मतदान होने के आसार थे। सुबह सात से नौ के बीच ही जिलेभर में 15 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जबकि सुबह 11 बजे तक करीब 31 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 48 प्रतिशत, दोपहर तीन बजे तक 62 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक में जिलेभर में कुल 70 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं जिला निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाम छह बजे तक जिले में कुल 72.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...