सुपौल, मार्च 19 -- सुपौल। मंडल कारा के बंदी जेल से ही अपनी भविष्य को संवारने की तैयारी कर रहे हैं। जेल के 31 ऐसे बंदी हैं, जिनका नामांकन जेल प्रशासन द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में साल 2025 में कराया गया है। इनके अलावा कुछ बंदी प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं। इनकी पढ़ाई के लिए जेल प्रशासन द्वारा विशेष अध्ययन कक्ष स्थापित किया गया है। इन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त बंदियों द्वारा शिक्षा दी जा रही है। जब यह पढ़ाई करते हैं, तब बीच-बीच में जाकर जेल अधीक्षक मोतीलाल उनकी मॉनिटरिंग करते हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि साल 2025 में एनआईओएस के माध्यम से कक्षा 10 में 15, कक्षा 12 में 10 एवं इग्नू में 5 बंदियों का नामांकन कराया गया है। कारा के अंदर पाठशाला में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक योग्य बंदियों द्वारा इन्हें पढ़ाया जाता है। बताया कि कारा ...