भागलपुर, फरवरी 19 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार के जेपी चौराहे पर मंगलवार की रात करीब 9 बजे आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत का माहौल बन गया। इस दौरान कुत्तों के हमले में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना में बच्चे, बुजुर्गों और महिला सहित 19 लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रहे यात्रियों की वाहन रुकने पर गाड़ी में सवार सिक्किम निवासी एक महिला पर एक आवारा कुत्ता हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थोड़ी देर बाद जेपी चौराहे के पास कई लोग, बच्चे, बुजुर्ग कुत्तों के काटने से घायल होकर मदद के लिए चिल्लाने लगे। इसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज क...