सुपौल, नवम्बर 4 -- किशनपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदियों ने विभिन्न पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहां मलाढ़ पंचायत के थरिया गांव में मंगलवार को जीविका दीदियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील किया। लोगों से कहा कि आपका एक वोट लोकतंत्र की ताकत है, इसलिए 11 नवंबर को अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर अवश्य मतदान करें। अभियान के तहत घर-घर दस्तक कार्यक्रम भी संचालन किया गया। जिसमें विशेष रूप से लो वीटीआर (कम मतदान प्रतिशत) वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। दीदियों ने मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया और उन्हें शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर दीदियों ने मतदाता सूची की जांच, मतदान पर्ची की उपलब्धता, मतदान की प्रक्रिया एवं दिव...