भागलपुर, फरवरी 1 -- राघोपुर । एक संवाददाता प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई राघोपुर के अंतर्गत तुलसी जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ राधानगर में बैंक ऑफ इंडिया राधानगर के तत्वावधान में एक मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा और बीओआई राधानगर शाखा प्रबंधक द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान 53 स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ 37 लाख की राशि बैंक द्वारा जीविकोपार्जन हेतु ऋण वितरण किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक श्री सहनी कहा कि बीओआई राधानगर के द्वारा उठाया गया यह प्रयास सराहनीय है। इसके कारण जीवका दीदी एवं उनके परिवार के जीवकोपार्जन गतिविधि को बल मिलेगा। बताया कि जीविका से जुड़ी दीदियां विभिन्न बैंकों से कम ब्याज दर पर ऋण ले...