भागलपुर, मार्च 4 -- वीरपुर। भारत स्काउट गाइड का पांच दिवसीय शिविर की शुरुआत राजकीय उच्च विद्यालय टेन प्लस टू के परिसर में मंगलवार को हुई। इसकी अध्यक्षता स्काउट गाइड के जिला आयुक्त संजय कुमार झा ने की। भारत स्काउट गाइड के जिला उपाध्याय मिथिलेश झा ने कहा कि जीवन में कामयाबी के लिए अनुशासन की आवश्यकता होता है। स्काउट गाइड सबसे पहले अनुशासन सिखाता है। अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में कामयाबी के लिए अपने कार्य के प्रति निष्ठावान होना आवश्यक हैं। आप जब अपने दिनचर्या को सुचारू रूप से चलाएंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। भारत स्काउट गाइड इसके लिए मंच तैयार करता है। स्काउट गाइड के जिला आयुक्त ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश से आयोजित इस पांच दिवसीय शिविर में दस विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्...