सुपौल, जनवरी 19 -- भीमपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की जीवछपुर पंचायत में 27 जनवरी से श्रीबजरंग बली की मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के तैयारी को लेकर रविवार शाम कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष शंभू मुखिया ने की। वहीं बैठक में पंचायत के दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा, जिम्मेदारियों का बंटवारा कर सहयोग की अपील कर व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में अध्यक्ष शंभू मुखिया ने बताया की मंगलवार को कलश यात्रा के साथ रामायण पाठ आरंभ होगा। बुधवार को दिन दस बजे से नगर भ्रमण के साथ कीर्तन का आयोजन होगा। गुरुवार को दिन के 10 बजे से मूर्ति स्थापना कर प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। उसके बाद 24 घंटे का अष्टयाम प्रारंभ होग...