सुपौल, जनवरी 14 -- सुपौल, एक संवाददाता। जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बुधवार को मनरेगा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव ने की। मौके पर पूर्व प्रदेश मंत्री सरोज कुमार झा ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलकर जीरामजी किया गया है। इसमें ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी की पूरी गारंटी दी गई है। साथ ही उनकी मजदूरी भी दोगुनी कर दी गई है। इससे गरीब मजदूरों को काफी लाभ मिलने की संभावना है। वहीं कार्यशाला के बाद भाजपा जिला कार्यालय में मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, रामकुमार राय, विजय शंकर चौधरी, दिलीप कुमार सिंह, कुणाल ठाकुर, मुन्ना सिंह, रणधीर ठाकुर, सुरे...