सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल। मतदान कर्मियों को जो भी वाहन उपलब्ध हुआ है, सभी जीपीएस से टैग हैं। उन सभी की मानिटरिंग आयोग स्तर से हो रही है। इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पीठासीन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति चुनाव के लिए उपलब्ध हुए वाहन में नहीं बैठें। ऐसा होने पर सभी पोलिंग पार्टी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी पीठासीन पदाधिकारी हर 2 घंटे पर पीआरओ ऐप पर वोटिंग का प्रतिशत दर्ज करेंगे। इसमें किसी तरह की भूल नहीं हो यह सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...