सुपौल, सितम्बर 14 -- किशनपुर,एक संवाददाता। नौआबाखर पंचायत के वार्ड 14 स्थित हांसा गांव के जिविका दीदियों ने सीएम व्यूटी रानी के सीएम पर आरोप लगाया है कि सीएम ब्यूटी रानी के द्वारा तीन जीविका समूह स्थित अन्य जीविका समूह से मिलकर करीब 4 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए हैं। जीविका दिदीयो ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि ब्यूटी रानी ने तीनों समूहों के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष से एसबीआई बैंक से लिए गए ऋण की पूरी राशि सीएम अपने पास रख ली है । बाद में कुछ महिलाओं को थोड़ी-बहुत राशि दी गई। जबकि कईयों को एक रुपये भी नहीं दिया गया है। दीदियों का कहना है कि बाद में ब्यूटी रानी ने पासबुक और मेंटेनेंस डायरी भी अपने पास रख लिया है और यह आश्वासन दिया है कि आगे और लाभ मिलेगा। लेकिन ऋण की राशि बैंक में जमा नहीं की गई है। जिससे तीनों समूहों खाता बैंक द्...