सुपौल, जनवरी 20 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में विशेष अभियान के तहत 83625 किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी बनी है, जबकि जिले में 2 लाख 48 हजार 135 किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक हैं। इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार ने बताया कि संयुक्त जमाबंदी की समस्या के कारण शत प्रतिशत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री आईडी नहीं बन पायी है। उधर, किसान परमेश्वरी मंडल, कृष्ण कुमार भारती, महाराज मंडल आदि ने बताया कि पूर्वजों के नाम से संयुक्त जमाबंदी होने के कारण समस्या हो रही है। पहले जमाबंदी अलग करना होगा तब जाकर उनका फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी बनेगा। सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतो में फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी कार्ड बनाने को लेकर जगह-जगह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 21 जनवरी तक चलेगा। लेकिन शिविर में किसानों के स्वंय के नाम से जमाबंद...