सुपौल, नवम्बर 17 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला में 2 लाख 50 हजार 143 बुजुर्गों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। उनका आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाया जाएगा। 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। कार्डधारी प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और ऑपरेशन करा सकेंगे। जिला में अब आयुष्मान योजना से लाभान्वित होने वालों की संख्या बढ़कर 21 लाख 91 हजार 376 हो गयी। जबकि इसके पहले जिला के 20 लाख 81 हजार 167 लोग ही इससे लाभान्वित हो रहे थे। इसके साथ ही जिले की 80 फीसदी आबादी आयुष्मान योजना से जुड़ जाएगी। इससे पहले 68 फीसदी लाभुक ही इस श्रेणी में शामिल थे। आयुष्मान भारत की जिला समन्वयक सबनम ने बताया कि 70 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी वसुधा केंद्र पर जाकर कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए लाभुक को अपना आ...