सुपौल, दिसम्बर 23 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिले में निजी स्कूलों के संचालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। क्षेत्र में संचालित ज्यादातर निजी स्कूलों में निर्धारित मापदंडों का अभाव है। यहां तक कि बुनियादी सुविधाएं भी निजी स्कूलों में उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। इन स्कूलों का निरीक्षण तो प्रतिवर्ष शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा किया जाता है। इसके बाद भी निर्धारित मूलभूत मापदंडों के बिना निजी स्कूलों का संचालन शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। बताया जाता है कि निजी स्कूलों के संचालन के लिए शिक्षा विभाग से मान्यता लेनी पड़ती है। इसके लिए मानक निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन मान्यता प्राप्ति के पूर्व ही सुनिश्चित करना होता है। इन मानकों में स्कूल के संचालन के लिए पर्याप्त रूप से भवन की उपलब...