सुपौल, नवम्बर 12 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से उपलब्ध सूचना के अनुसार शाम छह बजे तक जिलेभर में कुल 72.31 प्रतिशत मतदान हुआ। बंपर मतदान होने से मतदाताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों के चेहरे भी खिल गए। इधर मतदान संपन्न होने के साथ ही जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े 48 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गईं। अब 14 नवंबर को ईवीएम खुलने के साथ ही मतगणना होगी। फिर किसके सिर ताज सजेगा, इसका फैसला हो जाएगा। इधर, मतदान केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सीआईएसएफ के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रखा था। उन्होंने सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कड़ी चौकसी बरती और प्रत्येक मतदाता की पहचान की...