सुपौल, नवम्बर 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। शहरी इलाके अलावा सदर प्रखंड और मरौना के दियारा इलाकों में विशेष सतर्कता बरती गई। वहीं, पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान लगातार क्षेत्र में गश्त लगाते रहे। वरीय पुलिस अधिकारी भी घूम-घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे। बूथों पर हल्की नोंकझोंक की घटनाओं को छोड़कर जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मंगलवार को जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। करीब तीन हजार पुलिसकर्मी के अलावा 69 सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी। संवेदनशील इलाकों में खासी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कोसी दियारा इलाके में अश्व दस्ता से गश्ती की गई। चुनाव से पहले ही जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...