भागलपुर, फरवरी 4 -- सुपौल। जिले के 38 केंद्रों पर मंगलवार को भी इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। दूसरे दिन दो पाली में गणित और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई। परीक्षा के कहीं से भी किसी को निष्कासित करने की सूचना नहीं है। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। परीक्षा के निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी। पहली पाली के लिए सुबह 9 बजे तक और दूसरी पाली में 1.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जा रहा था। इसके बाद प्रवेश पर रोक लगाई जा रही थी। इसके कारण कई जगह छात्रों की परीक्षा भी छूट गई। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले गहण तलाशी ली जा रही थी। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। इसके बाद अभ्यर्थी का पहचान पत्र से मिलान कर केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा कें...