सुपौल, सितम्बर 16 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के सफल संचालन को लेकर डीएम सावन की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक की गई। इसमें जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड समन्वयक शामिल हुए। इस क्रम में 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक सभी पदाधिकारी व कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 में रोजाना तय गतिविधि में शामिल होने का डीएम ने निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मियों को इन गतिविधियों में शामिल होते हुए इसे आईएमआईएस पर अपडेट करने को कहा। वहीं डीडीसी सारा अशरफ ने पीपीटी के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सुपौल जिला को अव्वल बनाने के लिए सभी से जुट जाने को कहा गया। इस ...