सुपौल, जुलाई 10 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 543 शिक्षकों को शो-कॉ़ज जारी करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटे जाने का आदेश जारी किया गया है। दरअसल, बीते मंगलवार को जिले के 543 शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पर न तो सेल्फ अटेंडेंस और न ही मार्क ऑन ड्यूटी ही दर्ज किया था। समीक्षा के क्रम में इन सभी के स्कूल से बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने की पुष्टि हुई। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने इन सभी शिक्षकों को शो कॉज जारी किया है। साथ ही नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर वेतन स्थगित किये जाने का आदेश संबंधित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...