सुपौल, सितम्बर 19 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पांच हजार प्रति श्रमिक की दर से 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में वस्त्र सहायता योजना के तहत 802 करोड़ 46 लाख की राशि ट्रांसफर की गई। इस क्रम में जिले के निबंधित कुल 30,679 श्रमिकों के खाते में कुल एक करोड़ 53 लाख 39 हजार पांच सौ रुपए ट्रांसफर किये गए। इस अवसर पर डीडीसी सारा अशरफ, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, एसडीसी मुकेश कुमार यादव तथा श्रम अधीक्षक सुशील कुमार यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...