सुपौल, दिसम्बर 20 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिले के सभी 2438 संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह के बच्चों को पूरक पोषाहार दिया गया। इस संबंध में आईसीडीएस डीपीओ अंजू कुमारी ने बताया कि छह माह तक के बच्चों को बेहतर पोषण के लिये मां का दूध पिलाना जरूरी है। कहा की छह माह पूरा होने के बाद बच्चों को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार दिया जाना बेहद जरूरी है। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। उन्होने कहा की इसे लेकर प्रत्येक महीने के 19 तारीख को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया जाता है। कहा कि पूरक पोषाहार के विषय में सामुदायिक जागरूकता के अभाव में बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। कहा की जिले के सभी केंद्र के सेविकाओ के माध्यम से पोषक क्षेत्र...