सुपौल, दिसम्बर 8 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। राज्य के स्कूलो में ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा हर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराया गया है। लेकिन यह टैबलेट स्कूलों में अनुपयोगी साबित हो रहे है, जिसका लाभ छात्रों को नहीं मिल पा रहा है। सूत्रों की माने तो एक महीना पहले विभाग के द्वारा शिक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराया गया है। इन टेबलेटों से कक्षाओं में छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा को पढ़ाना था, लेकिन वह टेबलेट शिक्षकों के घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं। जिसके कारण छात्र खेलकूंद प्रतियोगिता का पाठ्यक्रम, शिक्षा से संबंधित कोई वीडियो या ऑनलाइन क्लास ज्वाइन से वंचित है। इस संबंध में डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों को मोबाइल टैबलेट फोन पर बच्चों को शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध करानी है। ...