सुपौल, अक्टूबर 14 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों की शिक्षण प्रणाली और विद्यार्थियों की निगरानी अब टैबलेट के माध्यम से की जायेगी। जिले के 1774 स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से टैबलेट दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले के सभी 1774 सरकारी स्कूलों को टैबलेट दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि टैबलेट को सबसे पहले इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना अनिवार्य है। शिक्षा विभाग के द्वारा सोमवार को जिले के सभी सरकारी स्कूलों के लिए 3745 टैबलेट विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। सभी स्कूलों के एचएम व कंप्यूटर ऑपरेटर को 14 और 15 अक्टूबर को सर्व शिक्षा कार्यालय बुलाया गया है। इसको लेकर सभी को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके बाद प्रखंडवार टैबलेट का वितरण भी किया जाएगा। जिले के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर...