सुपौल, सितम्बर 16 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोगों को एनसीडी स्क्रीनिंग, एएनसी, एचपीवी वैक्सीनेशन, पोषण परामर्श, केजीबीवी व प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय एवं कन्या उच्च विद्यालय में आरसीएसके टीम की ओर से स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड निर्माण के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही लोगों को ओपीडी के अलावा स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस बाबत कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग व जीविका के अधिकारियों के साथ डीएम सावन कुमार ने बैठक की। इस दौरान डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के जिले में सफल संचालन...