सुपौल, नवम्बर 15 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। एक बार फिर से जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए का ही कब्जा हुआ। सुपौल विधानसभा सीट से जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने लगातार नौवीं बार जीत हासिल की। जबकि छातापुर से भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू को भी लगातार चौथी जीत मिली है। वहीं निर्मली सीट से भी एक बार फिर से जीत का सेहरा जदयू प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद यादव के सिर ही सजा है। इसके अलावा पिपरा सीट पर भी जदयू प्रत्याशी ने दोबारा जीत हासिल की। इधर, त्रिवेणीगंज से चेहरा बदले जाने के बाद भी इस सीट पर जदयू प्रत्याशी की ही जीत हुई है। यहां से सोनम रानी ने पहली बार जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि बीते 2020 के विधानसभा के चुनाव में भी सुपौल से जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव, छातापुर से भाजपा के नीरज कुमार सिंह बबलू, निर्मली से जदयू ...