सुपौल, जुलाई 3 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इस क्रम में निर्वाचकों के भारतीय होने का सत्यापन कराया जा रहा है। इस बाबत जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि इस क्रम में जिन निर्वाचकों के पास भारतीय होने के दस्तावेज होंगे, उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा। जबकि जिनके पास भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तय 11 में से कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होंगे, उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस क्रम में सभी बीएलओ के माध्यम से निर्वाचकों को गणना प्रपत्र बांटा जा रहा है। बीएलओ फिर से निर्वाचकों से उस भरे हुए प्रपत्र को प्राप्त कर बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड भी कर रहे हैं। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिलेभर में तीन बीएलओ ने सबसे पहले ब...