सुपौल, जून 19 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले की 36 पंचायतं बाढ़ प्रभावित हैं। इनमें पांच पंचायत हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलती है। जबकि सुपौल, किशनपुर और मरौना ज्यादा बाढ़ प्रभावित प्रखंड हैं। यहां बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है, ताकि समय से पहले सारी सुविधाएं उपलब्ध रहें। उक्त बातें डीएम सावन कुमार जिला राहत अनुश्रवण रह निगरानी समिति की बैठक में बुधवार को कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार जिले में 62 प्रतिशत कम बारिश हुई है। दो दिनों में कोसी का डिस्चार्ज बढ़ा है। दो दिन पहले यह 36 हजार क्यूसेक था, अभी 62 हजार तक हो गया है। इसको लेकर बीते 15 जून से प्रत्येक बांध के सभी स्पर का निरीक्षण शुरू करा दिया गया है। जिले में नाव की संख्या बढ़ाने के लिए निजी संचालकों को हायर किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावितों के ...