सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। पशुपालन विभाग के मैत्री योजना, पशु मैत्री के तहत जिले के प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक पशु मित्र का चयन किया जा रहा है। जिले के सभी पंचायतों में योजना के तहत पशु मित्र का चयन कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार की मैत्री योजना पशु मैत्री बेरोजगार शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करती है। जिसमें कृत्रिम गर्भाधान और प्राथमिक पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। चयनित पशुमित्र को मुफ्त प्रशिक्षण, एक किट और बाद में आय अर्जित करने का अवसर मिलता है। यह योजना जिले की 176 पंचायतों में बेरोजगार युवाओं को पशु मित्र के रूप में नियुक्त करती है। जिनके लिए जिले में चयन प्रक्रिया जारी है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी 176 पंचायतों में प...