सुपौल, नवम्बर 11 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले में दूसरे चरण के तहत मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव में 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के 15 लाख 39 हजार 242 मतदाता करेंगे। इनमें आठ लाख आठ हजार 795 पुरुष और सात लाख 30 हजार 433 महिला मतदाता शामिल हैं। इस बार कुल 34001 फर्स्ट (पहली बार मतदान करनेवाले) टाइम वोटर भी सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। वहीं 85 साल से ज्यादा उम्र वाले कुल 8331 वोटर भी लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता देंगे। जबकि 1428 सेवा मतदाता और 12269 दिव्यांग मतदाता भी वोट डालेंगे। इतना ही नहीं जिलेभर में कुल 337 शतकवीर यानी सौ साल से ज्यादा उम्र के मतदाता भी लोकतंत्र का यह उत्सव वोट डालकर मनाएंगे। निर्मली विधानसभा के आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीन लाख तीन हजार 880 मतदाताओं के वोट से होगा। पिपरा वि...