सुपौल, दिसम्बर 7 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिले के सभी 11 प्रखंडों में रविवार को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। परीक्षा को लेकर पूरे जिले में 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। महादलित अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत साक्षरता केंद्र पर पठन-पाठन करने वाली 15 से 45 वर्ष की नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुए। रविवार को जिले में नवसाक्षर महिलाओं ने अपने अपने केंद्र पर जाकर परीक्षा में भाग लिया। साक्षरता परीक्षा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा घर के कामों की व्यस्तता के बावजूद महिलाएं गोद में बच्चे लेकर परीक्षा देने केंद्र पर पहुंची थी। केंद्र पर पूरे दिन मेला जैसा माहौल दिखा। परीक्षा सफल आयोजन को लेकर रविवार को डीपीओ प्रवीण कुमार सुबह से ही सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा में...