भागलपुर, फरवरी 23 -- राघोपुर, एक संवाददाता। कटिहार जिले में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय स्थापित होने पर कोसी प्रमंडल प्रभारी गोपाल मिश्र ने खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 78 साल बाद कोसी और सीमांचल प्रमंडल में सैनिक कल्याण कार्यालय स्थापित हो सका है। यह सराहनीय कदम है। बताया कि इस कार्यालय के स्थापित होने से कोसी एवं सीमांचल के सैनिक परिवारों को लाभ मिलेगा। कहा कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, कैंटीन एवं स्पर्श कार्यालय उपलब्ध होंगे। सैनिक परिवार के सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...