सुपौल, सितम्बर 14 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित छह केंद्रों पर बीपीएससी 71वीं की प्रारंभिक परीक्षा का शनिवार को आयोजन किया गया। एकल पाली में हुई इस परीक्षा में सभी छह केंद्रों पर कुल 3720 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जबकि परीक्षा में कुल 2498 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1222 अनपुस्थित रहे। केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे से ही परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो गया था और उन्हें हर हाल में परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले यानी सुबह 11 बजे तक ही केंद्रों में प्रवेश दिया गया। जबकि परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 से लेकर दो बजे तक हुआ। गौरतलब है कि सुपौल के छह समेत बिहार के 37 जिलों में बनाए गए कुल 912 केंद्रों पर बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। केंद्रों पर तीन स्तर पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रव...