सुपौल, अगस्त 31 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में शनिवार को जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक की गई। इस दौरान बैंक के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक कार्यकारी प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। डीएम सावन कुमार ने बैंक के संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही बैंक की एकमात्र शाखा को आदर्श शाखा के रूप में विकसित करने, एफआईएफ योजना के अंतर्गत माइक्रो एटीएम की स्थापना, वित्तीय साक्षरता के लिए शिविरों के आयोजन तथा डिजिटल बैंकिंग संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी। बैठक में प्रबंध निदेशक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, प्रबंधक स्थापना, प्रबंधक लेखा तथा अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...